लोन के नाम पर बैंक में झूठे दस्तावेज देकर 1.22 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज दाखिल करके ऋण लिया और लोन चुकता नहीं किया। जांच की तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। 17 लोगों के खिलाफ बैंक प्रबंधक की शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गढ़ी कैंट शाका यूको बैंक प्रबंधक अंकिता मिश्रा की शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शिकायत में बताया कि जांच में पता चला कि ऋण के लिए दिए गए कागजात सही नहीं है। आरोप है कि ऋण लेने के बाद कुछ ने अपना व्यवसाय बंद कर दिया और बैंक को ऋण का भुगतान नहीं किया। बैंक के पास स्टॉक को नीलाम करके ऋण राशि व उस पर देय ब्याज की वसूली करने का अधिकार था। आरोप है कि जांच में पाया गया कि ऋण लेने वालों ने खुद को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जीवाड़ा किया और बैंक से ऋण लेकर भुगतान नहीं किया।
बिचौलियों की मिलीभगत से दिया अंजाम
दी गई शिकायत में आरोप है कि साजिश रचकर बैंक को धोखा देकर बैंक का पैसा हड़पा है।
जाली दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया। बिचौलिये की भागीदारी सामने आई है। कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर के.के लूंठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनिया शर्मा-सोनिया एंटरप्राइजेज निकट दून मेडिकल कॉलेज, सिखा पाल-सिखा एंटरप्राइजेज डीएल रोड देहरादून, नितिन शंकर-सीआरपी एंटरप्राइजेज नेशविला रोड देहरादून, हरप्रीत कौर-रीत एंटरप्राइजेज प्रकाश रेसीडेंसी देहराखास, सोम सिंह-महादेव ट्रेडर कौलागढ़ रोड, आशीष नेगी-नेगी एंटरप्राइजेज हरिपुर नवादा देहरादून, अर्जुन गुलाटी-इंडियन ट्रेडिंग कंपनी इंदिरा विहार बल्लूपुर रोड कैलाश पूरी राजेंद्र नगर, पूजा शर्मा-पूजा गारमेंट्स हकीकत राय नगर मन्नुगंज देहरादून, सोम सिंह-नीलकंठ एंटरप्राइजेज कौलागढ़ रोड, सोम सिंह-नटराज एसोसिएट्स कौलागढ़ रोड, अनस कुरेशी -अनस ट्रेडर्स अधोईवाला देहरादून, सागर रावल-श्री गुरुनानक ट्रेडर्स सरनिमल चरणदास पुलवाला पल्टन बाजार, मधुसुधन ठाकुर-मानवी फूड्स टपकेश्वर कॉलोनी देहरादून, अंकुश वर्मा- वर्मा एसोसिएट्स अमन विहार देहरादून, सुभम कुकरेजा – बच्चपन आशीर्वाद एन्क्लेव देहरादून, नमरता देव- कुबेर लक्ष्मी एंटरप्राइजेज नई बरती चुक्कुवाला देहरादून, नीरज- नीरज एंटरप्राइजेजराम पूरम विवेद विहार देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि फर्जीवाड़ा करते हुए बैंक राशि का दुरुपयोग किया गया है।


