दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
डीएम, एसपी देहात, पुलिस कर्मी, व्यापारियों सहित 154 ने किया रक्तदान
देहरादून : सोमवार को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया। शिविर में डीएम, एसपी देहात, पुलिस कर्मी, व्यापारियों सहित 154 ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मानव कल्याण के लिए रक्तदान बहुत जरूरी हैं। रक्तदान शिविर लगाकर पहल सराहनीय हैं। इस तरह से प्रेरणा लेकर और संस्थाओं को भी समय समय पर रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए।
पलटन बाजार स्थित मिशन स्कूल में आयोजित रक्त दान शिविर में विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, व्यापार मंडल के संरक्षक पृथ्वी राज चौहान, प्रीतम पंवार, अशोक वर्मा, विजय बागा व पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र कटारिया के अलावा सुरेन्द्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे। रक्तदान शिविर मे जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने सबसे पहले आकर रक्तदान कर जनता के बीच संदेश दिया। एस.पी देहात स्वतंत्र कुमार के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। शहीद चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेन्द्र सिंह बिष्ठ भी शामिल हुए। व्यापार मंडल ने सम्मानित किया गया और शहीद मेजर चित्रेश बिष्ठ को श्रद्धांजलि दी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों में जनता अपनी भागीदारी करे। रक्तदान महादान हैं। मेयर सुनील उनियाल गामा, व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा, पृथ्वीराज चौहान सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने रक्त दान करने वालों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा ने कहा की रक्तदान शिविरों से असंख्य लोगों को जीवन दान मिलता हैं। यह कार्य सबसे उत्तम हैं। मुख्य संरक्षक प्रीतम सिंह पंवार कहा की रक्त दान सबसे बड़ा दान हैं किसी का जीवन बचाए जाने के लिए सबसे सर्वोत्तम काम हैं। अध्यक्ष पंकज मैसोन ने सभी का आभार व्यक्त किया। 128 बार रक्त दान करने वाले योगेश अग्रवाल और 139 बार रक्त दान कर चुके अनिल वर्मा का भी आभार व्यक्त किया। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन व युवा अध्यक्ष मनन आनंद ने बताया कि क्रार्यक्रम में प्रेम नगर, पटेल नगर, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, कारगी चौक, मच्छी बाज़ार, तपोवन बाज़ार के अलावा शहर के अलग अलग हिस्सों से आये हुए व्यापारियों ने इस रक्त दान शिविर मे अपनी भागीदारी की। इस अवसर पर मनीष मोनी , दिव्य सेठी , नितेश मल्होत्रा , मोहित मेहता जितेन्द्र तनेजा , शेखर फुलारा, अमरदीप सिंह पटेल नगर, दीपू नागपाल मच्छी बाज़ार , पुनीत सहगल प्रेम नगर , हेम रस्तोगी कारगी चौक , भुवन पालीवाल तपोवन, अंकित वासन, पंकज डीडान, जसपाल छाबड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।