uttarkashi/uttarakhand: उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना
सीएम धामी लगातार राहत बाचव कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है..
पल पल के अपडेट के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं
वीरवार ११ बजे तक बड़ी संख्या में लोगों का रेस्क्यू कर मातली लाया जा चुका था।
: पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं।


