उत्तराखंड/ देहरादून, : मेडिकल स्टोर में अनियमित्ताएं मिलने पर पांच स्टोर बंद कराए गए है। निरीक्षण के दौरान कहीं एक्सपाइरी दवा को रखने के व्यवस्था नहीं थी तो कहीं पर अत्याधीक गंदगी मिली। इतना ही नहीं दवाईयों को रखने के लिए व्यवस्था में भी खामिया पाई गई। देहरादून में शिमला बाईपास रोड, जीएमएस रोड, बल्लूपुर रोड और कौलागढ़ रोड क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीमा डुंगराकोटी ने बताया कि सेफ ड्रग्स सेफ लाइफ कैंपेनिंग के तहत ड्रग विभाग के साथ अभियान चलाया गया। पहले मामले में निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, फार्मासिस्ट के रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी, एक्सपायर दवाईयां और उनके निपटारे की प्रक्रिया, नारकोटिक्स ड्रग के विषय में पूछताछ की गयी और निर्देश भी दिये गए। न्यू खालसा मेडिकल स्टोर मालिक विनय राठौड उपस्थित मिले। इस स्टोर में 04 सीसीटीवी कैमरे लगे थे। फ्रीज बंद मिला। जिस कारण फ्रिज में रखी दवाईयां खराब हो चुकी थी। जिन्हें निरीक्षण टीम ने जब्त किया। स्टोर में अत्यधिक गंदगी मिली। दवाईयों का स्टोरेज व रख-रखाव भी अव्यवस्थित मिला। स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर उसी समय बंद करवाया गया। दूसरे मामले में शिमला बाईपास स्थित हेल्थ केयर फॉर्मेसी में फॉर्मासिस्ट व प्रोपराइटर कासिद हुसैन मिले। फ्रीज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। निपटारे की प्रक्रिया पर पूछताछ की गयी, तो जवाब नहीं दिया गया। क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड भी नहीं दिखाया गया। नारकोटिक्स दवाईयों का रिकॉड भी नहीं मिला। स्टोर के अन्य जगहों पर भी एक्सपायर दवाईयां पाई गई। स्टोर में गंदगी भी अत्यधिक मिली। खामियों के चलते अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिये गए और स्टोर को बंद कराया गया। तीसरे मामले में नेगी मेडिकोज फॉर्मेसी जीएमएस रोड निरंजनपुर फॉर्मासिस्ट नमराज सिंह उपस्थित मिले। फ्रीज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। गंदगी अत्यधिक पायी गई। एक्सपायर दवाईयों की स्टोरेज भी अव्यवस्थित मिली। स्टोर में पांच सीसीटीवी कैमरे पाये गए। दवाईयों का बिल निरीक्षण टीम को दिखाया गया। स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया। चौथे मामले में मिस्टर केयर फॉर्मेसी, जीएमएस रोड स्टोर में स्टॉफ मिला। नारकोटिक्स दवाईयों के रिकॉर्ड की जांच निवेक्षण टीम ने की। स्टोर में 07 सीसीटीवी कैमरे लगे थे। एक्सपायर दवाईयों के स्टोरेज की व्यवस्था पाई गई। बिल का अवलोकन किया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पायी गई। निरीक्षण टीम ने एप्रन ड्रेस में रहने और कॉस्मेटिक के बिलों को दिखाने के निर्देश दिये गए साथ ही निर्देशित किया गया कि स्टोर क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड पूर्ण व सही रखें और बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाईयों का विकय ना करें। पांचवे स्थान साईराम मेडिकल स्टोर बल्लूपुर रोड प्रो. और फॉर्मासिस्ट घनश्याम गुप्ता दोनों निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए। स्टोर में एक्सपायर दवाईयों के स्टोरेज की व्यवस्था पाई गयई। स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर और फॉर्मासिस्ट की अनुपस्थिति के कारण, स्टोर को उसी समय बंद करवाया गया। छठे मामले में मधु ब्रो. फॉर्मेसी कौलागढ़ रोड में निरीक्षण के दौरान फॉर्मासिस्ट हिमानी जोशी अनुपस्थित पाई गयी, लेकिन कुछ समय पश्चात वे उपस्थित मिली। 04 अन्य कर्मचारी उपस्थित मिलें। स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर उसी समय बंद करवाया गया। टाटा वन एमजी कौलागढ रोडमें 03 फॉर्मासिस्ट और 01 इंटर्न निरीक्षण के समय उपस्थित मिले। पूछताछ पर बताया गया कि वेटरनरी और नारकोटिक्स दवाईयों का विक्रय स्टोर से नहीं किया जाता। एक्सपायर दवाईयों के स्टोरेज की व्यवस्था पाई गयी। दवाईयों के बिल का अवलोकन किया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। निरीक्षण टीम द्वारा निर्देशित किया गया कि स्टोर कय-विक्रय का रिकॉड पूर्ण व सही रखें और बिना प्रिस्किप्शन के दवाईयों का विक्रय न करें। इस कार्रवाई के दौरान मनेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, विनोद जगुडी एवं निधि रतूडी आरक्षी औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन सहित अन्य मौजूद रहे।