दून पुलिस और आरएएफ का फ्लैग मार्च
पटेलनगर और नगर कोतवाली क्षेत्र में निकाला गया मार्च

देहरादून : रैपिड एक्शन फोर्स और देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से देहरादून के अलग अलग थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पैदल मार्च कर जनसम्पर्क अभियान चलाया। आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में संवेदनशील स्थानों में पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी गई।
दून पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर पटेलनगर कोतवाली और नगर कोतवाली क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान रीठा मंडी, मुस्लिम कालोनी, खुड़बुड़ा,
धामावाला, लक्खीबाग, मलियान मोहल्ला, मोती बाजार, सब्जी मंडी, डिस्पेंसरी रोड, राजा रोड, देहराखास, काली मन्दिर, इद्रेश, लालपुल, बाजार चौकी सहित अन्य स्थानों का पैदल भ्रमण किया। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, सांप्रदायिक सौहार्द, पूर्व में घटनाओं, क्षेत्रों के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पूर्ण जानकारी हासिल की गयी।



ये होता है उद्देश्य
जनसंपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र की जानकारी लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर भविष्य में किसी भी आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में उक्त स्थानों में पहुंचकर साम्प्रदायिक घटनाओं और बिगड़ते हालातों पर शीघ्र नियंत्रण कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
रेपिड एक्शन फोर्स 108 बटालियन मेरठ के कमांडेंट धनसिंह बिष्ट, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सहायक कमांडेंट गोपालराम, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रदीप पंत अधिकारी, उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह, आशीष कुमार, प्रवेश रावत, मुकेश नेगी व निरीक्षक संजय कुमार आरएएफ मेरठ और अमित तोमर सहित अन्य शामिल रहे।


