छात्रसंघ चुनाव में दून पुलिस की सख़्ती, नियम तोड़ने पर 24 वाहन चालकों पर कार्रवाई
देहरादून। छात्रसंघ चुनाव के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए दून पुलिस ने सख़्ती दिखानी शुरू कर दी है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार को डालनवाला क्षेत्र के डीएवी कॉलेज में छात्र संगठनों की रैलियों पर सीसीटीवी सर्विलांस और यातायात पुलिस की कड़ी निगरानी रखी गई।
इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 24 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 15, ट्रिपल राइडिंग पर 5, रैश ड्राइविंग में 2 और रैट्रो साइलेंसर लगाने वाले 2 चालकों को एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी। दून पुलिस ने स्पष्ट किया कि सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से निगरानी जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।