श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बसंत विहार, देहरादून में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का उत्साहपूर्ण आयोजन
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बसंत विहार देहरादून के छात्रों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता का संकल्प लेते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित ‘एकता के लिए दौड़’ मैराथन में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ के आयोजनके लिए शुक्रवार सुबह से ही स्कूल का प्रांगण देशभक्ति से सराबोर नजर आया। वसंत विहार विद्यालय परिवार एकजुटता का परिचय देते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए उत्साह से लबरेज दिखाई दिया। सरदार बल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धांजलि देने के साथ वसंत विहार थानाध्यक्ष श्री अशोक राठौड़ ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सौहार्द को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के दौरान छात्रों में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संचार देखने को मिला। दौड़ के दौरान बच्चों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता रावत नेउत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित इस मैराथन के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना का विकास होता है।


