चोरी की गई करीब 18 लाख की ज्वैलरी बरामद
कारपेंटर के काम के बहाने बंद घरों की रैकी कर घटनाओं को देते है अंजाम
दोनो के खिलाफ 01 दर्जन मुकदमे है दर्ज
देहरादून, 8 जनवरी (नवोदय टाइम्स) : जम्मू- कश्मीर का अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के दो सदस्यों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्त सहित 02 की गिरफ्तारी कर चोरी की गई करीब 18 लाख की ज्वैलरी बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों आरोपी कारपेंटर का काम करते है। काम के बहाने अलग- अलग जगहों पर घूमकर बंद घरों की रैकी कर घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों में एक पौड़ी का गैंगस्टर है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में जावेद अहमद उर्फ मेराजुद्दीन निवासी ग्राम जुडेगा तहसील गुंडोग जिला डोडा जम्मू कश्मीर और फरीद निवासी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया गया है। बीती छह जनवरी को गोपाल कृष्ण अग्रवाल निवासी चन्दरनगर ने शिकायत दी थी। बताया था कि चोरों ने उनके घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर को मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। गठित टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना स्थल के आस-पास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों की जानकारी जुटाई। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों व कोर्ट की तारीखों में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई। सात जनवरी की रात चैकिंग के दौरान मद्रासी कालोनी के पास से जावेद अहमद उर्फ मेराजुद्दीन और फरीद की गिरफ्तारी की गई। इनके पास से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी और मूर्तियां बरामद की गई। दोनो के खिलाफ अलग- अलग राज्यो में आपराधिक घटनाओं के लगभग 01 दर्जन मुकदमे दर्ज है।
–पुलिस कस्टडी में लेकर होगी पूछताछ–
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई। बताया गया कि वह कारपेंटर का काम करते हैं। लकड़ी चिरान के बहाने अलग अलग राज्यों में घूमते हुए बंद घरों को चिन्हित कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते हैं। पूर्व में उत्तराखंड के टिहरी, चमोली ,पौडी, रुद्रप्रयाग व देहरादून के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर ,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार जावेद पौड़ी का गैंगस्टर है। पूछताछ में करीब डेढ़ माह पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र में भी एक अन्य चोरी की घटना कों अंजाम देने की बा स्वीकार की है। इस घटना में चोरी किए गए माल को बरामद करने के लिए कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जायेगा।


