मेहूंवाला वन विहार में लूट की घटना का मामला
साथियों के साथ मिलकर दिया था घठना को अंजाम
सहारनपुर स्थित जमीन का करोड़ों में किया था सौदा
घर से बयाने की धनराशि को लूटने की बनाई थी योजना
जमीन का सौदा कैसिंल होने के कारण नहीं मिली मोटी रकम
देहरादून, 13 जनवरी : घर का भेदी ही लूट की घटना का मास्टर माइंड निकला और खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला बीती वीरवार की रात पटेलनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना से जुड़ा है। घटना को अंजाम देने वाले वादी के बहनोई सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से घटना में लूटी गई रकम, दो तमंचे, कारतूस, चाकू भी बरामद किया गया। आरोप है कि जमीन सौदा होने के बाद बयाने की रकम मिलने की जानकारी होने पर घटना की गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीती नौ जनवरी को शराफत निवासी मेहुंवाला ने शिकायत दी थी। बताया था कि चार व्यक्ति रात के समय उनके घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर एक लाख नगद व कुछ ज्वैलरी लूट ली गई। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की सहायता से संदिग्धों के संबंध में जानकारियां जुटाई। मंगलवार को तेलपुर चौक के पास से चैकिंग के दौरान बुशरान राणा, आसिफ उर्फ बबलू, इरफान, राजकुमार उर्फ अनिल और वासिफ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से वादी के घर से लूटी गई रकम 91,950 रुपये के अलावा 02 तमंचे 315 बोर व 04 कारतूस 315 बोर, 02 चाकू बरामद किया गया।
–इनसेट–
ज्वैलरी बरामद करने के लिए ली जाएगी पीसीआर–
पूछताछ के दौरान घटना के मास्टर माइंड बुशरान ने बताया गया कि वह वादी की सगी बुआ का दामाद है। जगह-जगह अपने साथियों के साथ घूमकर कपड़े की फेरी लगाने का काम करता हैं। जानकारी थी कि शराफत ने सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोड़ों में सौदा किया गया है। बयाने के तौर पर उसके पास लगभग 01 करोड़ 80 लाख आने वाले हैं। जिस पर 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर शराफत के घर पर लूट की योजना बनाई। योजना के मुताबिक अपने अन्य साथी को लेकर घर के पास गया। घर दिखाकर मौके से चला गया। इसके बाद साथियों ने अपने पास रखे तमंचे और चाकू से घर मे मौजूद लोगों को डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। जमीन का सौदा न हो पाने के कारण उसे बयाने की धनराशि नहीं मिल पाई थी। जिस कारण घटना में घर से सिर्फ 01 लाख और कुछ ज्वैलरी ही मिली। पुलिस ने बताया कि ज्वैलरी बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा। बुशरान राणा निवासी शिवपुरी नई बस्ती खतौली मुजफ्फरनगर, आसिफ उर्फ बबलू निवासी खतौली मुजफ्फरनगर, इरफान निवासी किजियान मौहल्ला मुजफ्फरनगर, राजकुमार उर्फ अनिल निवासी ग्राम उमरपुर बुढाना मुजफ्फरनगर और वासिफ निवासी कजियान मौहल्ला रहमतनगर कस्बा बघरा मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार किया गया है।


