जेसीबी , पोकलैंड खाई में गिरी, 3 मजदूर चट्टानों में दबे।
उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी ज़िले के कौडियाला इलाके में सुबह 5 बजे भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी और पोकलैंड चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिर गई। मजदूर कार्य खत्म कर वापस जा रहे थे। अचानक से लैंडस्लाइड से सभी चपेट में आ गए ।
एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर 03 मजदूरों के चट्टानों में दबे थे।मजदूर भारी चट्टानों के नीचे दबे होने की वजह से रेस्क्यू आसान नहीं था। साथ ही पोकलैंड से भी पैट्रोल बिखरा पड़ा है जिससे कटिंग उपकरणों के प्रयोग में भी दिक्कते आ रही थी।
बड़ी चट्टानों के बीच रेस्क्यू कार्य का यह मंजर
जेसीबी संख्या — एचआर 06 एवी 0924 ऑपरेटर प्रभात, राजेश पुत्र भजनलाल निवासी माजरा तारागढ़ तहसील पठानकोट गुरदासपुर पंजाब । पोकलैंड चालक संजीव संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट पंजाब उम्र 40 वर्ष का एसडीआरएफ ने रेस्कयू कार्य करते हुए जेसीबी ऑपरेटर का शव निकाला। हादसे की वजह से पोकलैंड में फंसे अन्य शव निकले गए। रिशु कार्य में जुटी टीम तमाम मशक्कत में जुटी रही बावजूद मजदूरों को बचाया न जा सका स्थिति यह थी कि एक तरफ बढ़े पत्रों के काटने की चुनौती एसडीआरएफ की टीम के सामने थी तो वहीं दूसरी तरफ जेसीबी का ईंधन भी बिखरा पड़ा हुआ था जिससे खतरा बरकरार था लिहाजा घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका बता दें कि इन दिनों पहाड़ों में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। टिहरी जनपद में भी सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा सामने आया । वहीं इसके अतिरिक्त भी लगातार पहाड़ों में हाथ से पेश आ रहे हैं। हाल ही में हुई तेज बारिश के चलते भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । हालांकि एसडीआरएफ सहित जिला व राज्य स्तर पर आपदा प्रबंधन अलर्ट पर है। किसी भी सूचना पर कम से कम समय पर मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाए जा रहे हैं

