उत्तराखण्ड/देहरादून:नकल माफियाओं पर एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। इस कार्रवाई के बीच गूगल सर्च हिस्ट्री ने कई अहम राज खोल दिये है। जिससे यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एक और पर्दाफाश हुआ है।
यूकेएसएससी एग्जाम पेपर लीक मामले में उत्तराखंड स्थित एक यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी देर रात एसटीएफ ने गिरफ्तार किए है। लखनऊ से पेपर लीक की कड़ी जोड़ते हुए मास्टरमाइंड की लिस्ट में अब तक कुल नौ लोग गिरफ्तार हो चुके है। दीपक चौहान और भावेश जगुड़ी की हुई रात आरेस्टिंग, एसटीएफ टीम की पूछताछ जारी
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि, किसी स्थान पर देहरादून में पेपर एग्जाम के एक रात पहले सॉल्व किए गए थे। मिले अहम सुराग। जल्द अन्य गिरफ्तारी संभव।
ये है मामला-
दरअसल पिछले साल समूह के पदों की भर्तियां निकली थी । इस एग्जाम के होने के बाद धांधली की शिकायत आने लगी। छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल कर शिकायत रखी। पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। इसके बाद एसटीएफ ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारियां शुरू कर दी और एक के बाद एक अहम खुलासे किए