अमित सहगल निवासी विजयपुर गोपी वाला अनार वाला थाना और पार्थोशील निवासी मकान नंबर 11 पांच बावड़ी गोरेगांव ईस्ट मुंबई को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि प्राप्त साक्ष्यों व बयानों के आधार पर कार्यवाही की गई है। प्रकरण की विवेचना के लिए साइबर सेल, एसओजी, फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है, प्रकरण में सभी पहलुओं पर विस्तृत तथ्यों व साक्ष्यों को संकलित कर निष्पक्ष व पारदर्शी विवेचना के निर्देश दिए गए है।
राजपुर थाने में आरोपी पत्रकार अमित सहगल पर हत्या, लूट सहित अन्य धाराओं में हुआ था मुकदमा
परिजनों की मांग पर दोबारा से हुआ पोस्टमार्टम, विसरा सुरक्षित
देहरादून : पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले आरोपी अमित सहगल निवासी विजयपुर गोपी वाला अनार वाला थाना और पार्थोशील निवासी मकान नंबर 11 पांच बावड़ी गोरेगांव ईस्ट मुंबई को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि प्राप्त साक्ष्यों व बयानों के आधार पर कार्यवाही की गई है। प्रकरण की विवेचना के लिए साइबर सेल, एसओजी, फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है, प्रकरण में सभी पहलुओं पर विस्तृत तथ्यों व साक्ष्यों को संकलित कर निष्पक्ष व पारदर्शी विवेचना के निर्देश दिए गए है।
बताया कि हत्या, लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्रकार अमित सहगल की गिरफ्तारी की गई। पंकज मिश्रा के भाई अरविंद मिश्रा की शिकायत के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अमित सहगल समेत अन्य के खिलाफ हत्या, लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, परिजनों की मांग पर बुधवार को डाक्टरों ने पैनल से पंकज मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके बाद विसरा सुरक्षित रखा गया है। अमित सहगल निवासी राजपुर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बीएनएस की धारा 103, 304, 333 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि पोस्टमार्टम दोबारा कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया गया। विसरा सुरक्षित रखा गया है कि जिसको जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।। पंकज मिश्रा की पत्नी, भाई और मकान मालिक के बयान दर्ज किए गए है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी। बता दें कि पंकज मिश्रा ने विवाद से संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया में डाली थी। जिसे बाद में पंकज मिश्रा ने पोस्ट हटा दिया था। बताया गया कि इसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। बताया गया है कि साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी मोबाइल लूट ले गए।
— लखनऊ निवासी भाई ने दी थी तहरीर।।
राजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत का कहना है कि मृतक पंकज मिश्रा के भाई अरविन्द मिश्रा निवासी आलोक नगर, अहिबरनपुर, सीतापुर रोड लखनऊ की तरहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है। शिकायत में बताया कि दून विहार जाखन में रहने वाले उनके भाई पंकज मिश्रा अपने घर में पत्नी लक्ष्मी के साथ मौजूद थे। 15 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे अमित सहगल अपने कुछ अन्य लोगों के साथ गैंग बना कर पंकज मिश्रा के घर आया। आरोप है कि गाली गलौच करते हुए जान से मरने की नियत से मारपीट शुरू कर दी । अमित सहगल ने पंकज मिश्रा के सीने, पेट पर लात-घूंसे मारने शुरू कर दिए, जिस कारण मेरे भाई पंकज मिश्रा के मुंह से खून निकलने लगा। आरोप है कि अमित सहगल के साथ आये युवक ने कहा कि, ये हार्ट और लिवर का मरीज है, इसके पेट और सीने पर मारो। तब अमित सहगल बोलता है कि बस इतने में ही इसका काम हो जायेगा। मार-पीट के बाद भाई पंकज का मोबाइल छीन लिया। इस बीच पंकज की पत्नी जब अपने मोबाइल से पुलिस को सूचना देना चाह रही थी, तो अमित सहगल और उसके साथियों ने भाभी लक्ष्मी का भी मोबाइल छीन कर उनके साथ बदसलूकी की और भाग गए। जिसके बाद भाई पंकज मिश्रा ने राहगीर के फोन से पुलिस को घटना की सुचना दी। पुलिस के मौके पर आने के बाद पुलिस ने मेडिकल और तहरीर के लिए कहा। भाई और भाभी चोट और डर के कारण रात में ना जाकर सुबह कार्यवाही करने की बात कही। भाई पंकज ने 16 दिसंबर की सुबह लगभग 3 बजे दर्द से कराहते हुए अपनी पत्नी को आवाज लगाई और बताया कि दर्द हो रहा है। भाभी जब उठी तब तक भाई पंकज बिस्तर से उठे खड़े हुए और अचेत होकर जमीन पर गिर गए। शिकायत में बताया कि भाभी ने उसके बाद पड़ोसियों को उठा कर उनके फोन से परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद एम्बुलेंस से दून अस्पताल लाये जहां डाक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया।


