कोविड-19 से बचाव के बारे में आम लोगों को किया जाएगा जागरुक
देहरादून, (जनसभा भारत) : एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने रक्षक अवेयरनेस दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बताया कि एसडीआरएफ रक्षक अवेयरनेस दल में दो चौपहिया वाहन सहित 10 बाइक सवार दस्ता है। जिसका उद्देश्य देहरादून शहर के भीतरी इलाकों तक जन समुदाय में कोविड 19 से बचाव सम्बन्धी जानकारियों को पहुंचाना है।
इस दस्ते के प्रत्येक वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक वाइस सिस्टम लगाया गया है जिसमें कोविड-19 व ट्रैफिक संबंधित बातों को वॉइस कैप्सूल क्लिप को बेहद रोचक और आकर्षक तरीकों से प्रस्तुत किया गया है। जहां चौपहिया वाहन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से स्लोगन व कैप्सूल वॉइस नाटक को आम आदमी तक पहुंचाएंगे। वहीं मोटरसाइकिल सवार देहरादून के भीतरी इलाकों में गलियों और नुक्कड़ चौराहों तक कोविड से बचाव सम्बन्धी जानकारियों का स्पीकर के माध्मय से प्रसारण करेंगे। बताया कि प्रदेश में कोविड -19 वायरस के संक्रमण के बाद से ही एसडीआरएफ उत्तराखंड ने राज्य में कोविड -19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यापक स्तर पर प्रदेश वासियों को जागरुक करने में भूमिका निभाई है। इसी क्रम में एसडीआरएफ ने विभिन्न माध्यमों से 70,000 से अधिक ग्रामीण, छात्र-छात्राओं, पुलिस, प्रांतीय रक्षक दल, होम गार्ड सहित अनेक हितदायी सस्थाओं को जागरुक व प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के लिए पम्पलेट, बैनर, व्याख्यान कैप्सूल वीडियो क्लिप का सहारा लिया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंस को देखते हुए डिजिटल माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना वारियर्स एप्प का निर्माण भी किया गया। जिसके माध्यम से स्टेकहोल्डर्स आंगनवाडी कार्यकर्ता, फेक्ट्री, होटल वर्कर व आम जनता को खेल-खेल में रोचक पूर्ण तरीके से कोविड-19 संबंधित जानकारियों को प्रदान किया जा रहा है। एसडीआरएफ रक्षक अवेयरनेस दल को ट्रायल के रूप में पूर्व में ही पहाड़ी क्षेत्रों में आरम्भ किया जा चुका है। जिसके सफल और सकारात्मक परिणाम मिले।
फोटो–