बिलाल चौधरी ने जीता बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल।बने ओवर आल चैंपियनशिप विजेता।
कई राज्यों के प्रतिभागी हुए शामिल। बिलाल चौधरी ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन।
बतौर मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्य ने की शिरकत।
National physique committee ने आयोजित की थी mr. Uttarakhand championships 2022।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
देहरादून, 9 अक्टूबर 2022 :- बॉडी बिल्डिंग में लगातार कई खिताब जीत चुके बिलाल चौधरी ने एक बार फिर गोल्ड मैडल जीतने के साथ ही ओवरऑल चेम्पियनशिप का भी खिताब हासिल किया है। एनसीपी उत्तराखंड स्टेट चेम्पियनशिप शनिवार 8 अक्टूबर को ईसी रोड स्थित आईआरटीडी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी।

चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि खेलमंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर हौसला बढ़ाया।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। एनसीपी उत्तराखंड स्टेट चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करते हुए बिलाल चौधरी ने 65 above ग्रुप में गोल्ड मैडल जीतने के साथ ही ओवरऑल चैंपियनशिप विजेता का खिताब भी हासिल किया है। बिलाल चौधरी उत्तराखंड स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हुए कई चैंपियनशिप विजेता रह चुके है। हाल ही में हल्द्वानी में आयोजित (आईबीबी एफ) इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की और से आयोजित चैंपियनशिप में (85 वेट) में गोल्ड मैडल हासिल किया था। इसी तरह से अलग अलग राज्यों में भी बिलाल चौधरी उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके है।