सरकारी कार्य में बाधा, बैरियर पार कर सचिवालय कूच प्रयास का आरोप
देहरादून : कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह व वरिष्ट कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना के अलावा 500 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा डालने और जबरदस्ती बैरियर को पार कर सचिवालय कूच करने के प्रयास के आरोप में डालनवाला कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि बीती सोमवार को प्रीतम सिंह विधायक चकराता व कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड, किरन नेगी हत्याकाण्ड और उत्तराण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती अनियमितताओं की सीबीआई जाँच किये जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर रेंजर्स ग्राउण्ड देहरादून में एकत्रित होकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए निकले। दर्शनलाल चौक, घण्टाघर, राजपुर रोड, कांग्रेस भवन होते हुए सचिवालय कूच किया गया। बैरियर लगाकर धरना प्रदर्शन करने वालों को सचिवालय कूच से रोका गया। लेकिन, राय होकर सरकारी कार्य में बाधा डालकर जबरदस्ती बैरियर को पार कर सचिवालय कूच करने का प्रयास किया गया। बामुश्किल इनको रोका गया।