उत्तराखण्ड/देहरादून :-जुलाई
माह में पंजाब के तरन तारन में हुए सनसनीखेज
हत्या
के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने कार्रवाई की है। कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में शूटर रोहित पुत्र राजाराम को किच्छा उधमसिंहनगर से एसटीएफ उत्तराखंड ने मर्डर में इस्तेमाल कर असलहे के साथ किया गिरफ्तार किया है।
पच्चीस लाख की सुपारी पर साजन नाम के व्यक्ति ने पंजाब में कराई थी। कॉन्ट्रैक्ट किलिंग,दो शूटर्स को हायर किया गया था।उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी रोहित निवासी गली गुरुद्वारा सिंह साहेब, किच्छा को देर रात दबिश में एसटीएफ ने किया अरेस्ट,एक साथी अभी भी फरार बतायक की 5 जुलाई को पंजाब प्रान्त के तरनतारन जिलान्तर्गत बल्टुहा थाना क्षेत्र में 02 शूटरों के द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर शेरा नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी । वारदात में पंजाब निवासी एक स्थानीय बदमाश द्वारा 25 लाख की सुपारी में उत्तराखण्ड से 02 शूटरों को बुलाकर हत्या करवायी गयी थी जिसमें से एक शूटर जिसने मृतक को नजदीक से गोली मारी थी एसटीएफ ने उसी हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। वारदात के बाद हत्यारे शूटर यहाँ आकर छिप गये थे