उत्तराखंड/देहरादून/ बेखौफ बाइक सवार दो लूटेरों ने रेसकोर्स पुलिस लाइन के पास पुलिस दिवान की पत्नी के साथ ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना उस समय हुई जब महिला रेसकोर्स इलाके में एक ग्राउंड में लगे मेले में परिवार सदस्यों के साथ घूमकर वापस घर जा रही थी। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मुताबिक रेबा रावत पत्नी भारत सिंह रावत निवासी पुलिस लाइन रेसकोर्स की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि वह गुरुनानक ग्राउंड से पुलिस लाइन अपने सरकारी क्वार्टर पर जा रही थीं। इस दौरान बाईक पर दो लडके दून क्रैम्वरीज स्कूल और एसजीआरआर स्कूल के सामने से पर्स और मोबाईल छीन कर ले गये। पुलिस ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। कुछ साक्ष्य हाथ लगे है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।