ओएनजीसी अधिकारी को साइबर ठगो ने लगाया 7 करोड़ का चुना।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद किया गया मुकदमा दर्ज
देहरादून, साइबर ठग कितनी चालबाजी से लोगों को शिकार बना रहे हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पढ़े-लिखे क्लास वन ऑफिसर भी साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं।
ओएनजीसी अधिकारी को 07 करोड रुपए का साइबर ठगों ने चुना लगाया है । आरोप है कि शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच दिखाकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने पुलिस को दी गई। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि वह वर्तमान में ओएनजीसी अगरतला त्रिपुरा में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात है। और अजबपुर खुर्द देहरादून में रहते हैं। बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर को एक ग्रुप में ज्वाइन किया गया। इसके बाद एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने पर ग्रुप ज्वाइन हो गया। जिसमें मुकेश कुमार शर्मा नाम का व्यक्ति ग्रुप एडमिन था। ग्रुप में कुल 173 मेंबर जुड़े हुए थे। ग्रुप एडमिन मुकेश कुमार शर्मा ने स्टॉक टिप्स देने शुरू किये। इसके बाद शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच दिया। ब 25 जुलाई को एक और लिंक भेजा ।जिसमें आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी ली गई। इस बीच उनका व्हाट्सएप नंबर एक और ग्रुप से जोड़ दिया गया। इसके बाद निवेश और ट्रेडिंग के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया गया। 20 अगस्त तक ट्रेडिंग के नाम पर 15 अकाउंट में कुल 7 करोड़ 39 लाख 50 हजार जमा कराये। तीन से चार गुना फायदा दिखाया गया। ट्रेडिंग में 5 से 25 फीसदी का फायदा दिखाया गया। कुल फायदा 100 करोड़ के लगभग दिखाया गया था। इसके बाद उन्होंने 5 करोड़ फंड विड्रोल के लिए रिक्वेस्ट डाली तो दूसरे दिन 3 करोड़ टैक्स भरने के लिए मैसेज आया । 3 करोड़ टैक्स की मांग की जब पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गए पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच तो शुरु करती है लेकिन चिंताजनक बात यह है कि लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं लगातार जागरूक कार्यक्रम चलाए जाते हैं कार्रवाई भी की जाती है।