देहरादून।
कार के अंदर महिला पुरुष का शव बरामद
सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर खड़ी कार में मिले शव।
राजेश साहू व महेश्वरी देवी दोनों कांठ बांग्ला क्षेत्र के रहने वाले थे।
राजेश साहू ड्राइवर का काम करता है , महेश्वरी देवी विधवा थी।
माना जा रहा है शराब का सेवन किया जाता था घटना के समय गाड़ी का इग्निशन ऑन था व संभवत रात्रि में गाड़ी का लगातार एसी ऑन रहने के कारण ,गैस,तापमान के प्रभाव के कारण घटना घटित हुई हो।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।