सीएम ने कहा, अनावश्यक 00रूप से वाहन चालकों को परेशान ना किया जाए।
देहरादून : डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था, ट्रैफिक सहित अन्य मुद्दों से जुड़ी जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए की ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया जाए कि अनावश्यक रूप से वाहन चालकों को परेशान ना किया जाए। इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक सहित अन्य मसलों पर आदेशित किया।
मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक कर यातायात को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने का निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि हमारा फोकस चालानों की संख्या बढ़ाने में नहीं बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाने और दुर्घटनाओं को कम करने पर होना चाहिए। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक में बाधा बनने वाले 17 बॉटल नेक प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैं। इंजीनियरिंग समाधान के जरिए ठीक कराया जाएगा। बताया कि पार्किंग व्यवस्था में सुधार पर भी फोकस किया जा रहा है। सड़कों किनारे होने वाले अतिक्रमणों पर थाना-चौकी इंचार्ज और नो पार्किंग में एरिया में खड़े होने वाले वाहनों की जिम्मेदारी ट्रैफिक दस्ते की होगी।
चालान काटने का कोई टारगेट नहीं दिया जाता-डीजीपी
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चालान काटने का कोई टारगेट नहीं दिया जाता। इसके साथ ही डीजीपी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश पुलिस को दिए। बताया कि चिन्हित 17 बॉटल-नेक प्वाइंट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही के लिए इंजीनियरिंग समाधान से बॉटलनेक को ठीक कराने को विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। निर्देशित किया कि सिटी पेट्रोल यूनिट को नियमित यातायात पुलिस की तर्ज पर उपयोग में लाया जाए। सिटी पेट्रोल यूनिट अनावश्यक रूप से जनता को परेशान ना करें। व्यवहार में साकारात्मक परिवर्तन लाए। बताया कि पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर निगम, एमडीडीए, स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त प्राइवेट पार्किंग व्यवस्था विकसित करवायी जाए। बेसमेंट पार्किंग का उपयोग अन्य प्रयोजन में किया जा रहा है। गोदाम सहित अन्य उपयोग में लाया जा रहा है तो, चिन्हित कर बेसमेंट पार्किंग सुचारू करवायी जाए। शहर के मार्गों पर नो-पार्किंग जोन में खड़े किये जा रहे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही, रोड साइनेंज/नो-पार्किंग बोर्ड स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन, डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग, निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।