ब्रीड्स चैंपियनशिप डॉग शो में 300 डॉग ने किया प्रतिभाग
देहरादून : रविवार को देहरादून में दस राज्यों के डॉग लवर्स पहुंचे। जिसको देख कर है कोई आकर्षित हो गया।
मौका था ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो का।
इस दौरान देशी विदेशी अलग -अलग नस्लों के डॉग आकर्षण का केंद्र बने और उन्होंने कैटवॉक सहित अन्य प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभाओं का जलवा दिखाया। कई राज्य से आए इन डॉग्स की खरीदारी करने वालों की भी कमी नहीं थी।
डॉग शो में कुत्तों के अनुशासन, नस्ल और उनके व्यवहार को परखा गया। इसी आधार पर विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर डॉग के स्वभाव को समझने और उनके नजदीक जाने का मौका मिला।
दून वैली कैनल क्लब की और से 66वां, 67वां, वार्षिक डॉग शो का आयोजन रविवार को सर्वे स्टेडियम न्यू कैंट रोड में किया गया था। अलग अलग नस्ल के करीब तीन सौ डॉग इस शो में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ब्रीड्स चैंपियनशिप डॉग शो का शुभारंभ किया। कलब के सेक्रेटरी नवनीत चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में न्यायाधीश रॉबर्ट एलटी डॉसन (थाईलैंड) और कैल्विन एनजी (सिंगापुर) मौजूद रहे। कार्यक्रम में अलग अलग नस्ल के कुत्तों आकर्षण का केंद्र रहे। विदेशी नस्लों के डॉग्स भी शामिल हुए। सभी ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
जिसमें फिला ब्राजीलेरियो, प्रेसा केनरियो, बरनीस माउंटेन, जैक रसैल टैरियर, यॉर्कशायर टैरियर, बिचन फ्राइस नस्ल के डॉग्स शामिल थे। इस मौके पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से लोग पहुंचे थे।