पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल , एक फरार
जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में लगी गोलियां देहरादून। देर रात डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान संदिग्ध बदमाशों के क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा जंगल में फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग अभियान जारी था। घायल बदमाशों को पहले सीएचसी डोईवाला में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां से उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। एसएसपी देहरादून खुद अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, घायल दोनों बदमाश हाल ही में दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग घटना के मुख्य आरोपी हैं, जिनके खिलाफ कोतवाली नगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था। कैनाल रोड स्थित कैंटीन में विवाद होने के बाद दोनों पक्ष दून अस्पताल पहुंचे थे और मेडिकल के दौरान फिर से विवाद होने पर एक पक्ष के दूसरे पर फायरिंग कर दी थी। घटनास्थल से पुलिस ने एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है, जबकि पूरे शहर और देहात क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। फ़ोटो।


