गिरोह का मुख्य आरोपी कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, अन्य दो को नोटिस तामील-एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड की की संयुक्त कार्रवाई
देहरादून : घर पर रिलायंस जीओ का टावर लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने कलकत्ता से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, मुख्य आरोपी उसकी महिला मित्र व एक अन्य सहआरोपी साथ मिलकर लोगों को फोन करते है। घर में रिलायंस का टॉवर लगाने की स्कीम बताकर लाखों रुपये कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की जाती है। शिकायतकर्ता को अप्रूवल लेटर देने के बाद हासिल की गई रकम को अन्य खातों में ट्रांसफर कर पैसा एटीएम मशीनों के जरिए निकाल लिया। आरोपियों के पास से लैपटॉप, पांच मोबाइल, 13 सिम कार्ड,सहित अन्य दस्तावेज मिले है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, इस संबंध में अतर सिंह पुत्र जटी सिंह निवासी विकास लोक कॉलोनी ने शिकायत दी। शिकायतकर्ता को घर पर रिलायंस जीओ का टावर लगाने की स्कीम बताकर लाभ कमाने का लालच देकर अलग अलग बैंक खातों में पैसा जमा करवाकर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आईटी एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक देवेंद्र नबियाल के सुपुर्द की गयी। घटना में इस्तेमाल मोबाईल नम्बर और अन्य जानकारी जुटाई गई। पैसा भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व बंधन बैंक के खाते में ट्रांसफर किया गया। साक्ष्य एकत्रित करते हुए मुख्य आरोपी मनीष कुमार दास पुत्र माधव कृष्ण दास निवासी रोहरा लेजेंड गौरंगा नगर न्यू टाउन कोलकाता (पश्चिम बंगाल) स्थाई पता ग्राम तेलनपाली बनहर पाली जिला झारसुगुडा ओडिशा को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी दूध कुमार हलदर पुत्र अमरेंद्र हलदर निवासी ग्राम आटापारा पोस्ट धोपाहाट कृष्णपुर सुंदरवन कोलकाता पश्चिम बंगाल और पूजा चक्रवर्ती पुत्री सजल चक्रवर्ती निवासी तरुलिया कृष्णापुर थाना न्यू टाउन कोलकाता पश्चिम बंगाल को घटना में संलिप्तता के आधार पर धारा 41(क) का नोटिस तामील कराया गया। जिनसे घटना में संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ करने पर पता चला है कि, मुख्य आरोपी ने अपनी महिला मित्र पूजा चक्रवर्ती को एक डायरी दी थी। पीड़ित को फोन कर रिलायंस टावर लगाने की स्कीम का झांसा देकर जाल में फंसाया गया था।