बिहार निवासी गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तारी।फर्जी वेबसाइट बनाकर की गई थी धोखाधड़ी
देहरादून : मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर नौ लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिहार से किया गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, फर्जी वेबसाइट बनाकर मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन फोन, चौदह सिम कार्ड, अट्ठारह एटीएम कार्ड बरामद करते हुए संगठित गिरोह को किया ध्वस्त किया है।
उत्तराखंड एसटीएफ को शिकायत मिली थी कि, फर्जी साइट तैयार कर जनता से ईमेल, फोन और अन्य सोशल साइट के माध्यम से सम्पर्क कर माँ वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है। शिकायतकर्ता निपुण शारदा निवासी इन्द्ररोड डालनवाला देहरादून ने शिकायत दी। बताया कि, फर्जी साइट www.pawanhansride.com बनाकर फोन पर सम्पर्क कर नौ लाख रुपये की ठगी की गई। अलग अलग बैंक खातों में रकम जमा करवाई गई थी। एसटीएफ के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल को जांच सुपुर्द की गयी। घटना में इस्तेमाल मोबाईल नम्बर बैंक में जमा पैसों की जानकारी जुटाई। पता चला कि, फोन पे, पेटीएम के लिए जो मोबाइल नंबर दिए गए व धोखाधड़ी से लिए गए थे। पैसा यूनियन बैंक आफ इण्डिया व बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करवाया गया था। इसके बाद दो आरोपी अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन व रवि कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया गया।
ये अपनाया जाता है तरीका-
पर्यटन की आड़ में मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com तैयार की गई। शिकायतकर्ता ने इस साईट पर माँ वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने के लिए गूगल से नम्बर सर्च किया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ऑनलाइन व्हाट्सएप चैट कर रेट लिस्ट भेज कर हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी की। पैसा अलग अलग वॉलेट व खातों में लिया गया। लिया गया पैसा एटीएमों के माध्यमों से निकाल लिया जाता था।
इनकी हुई गिरफ्तारी-
अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन पुत्र मनोज कुमार निवासी हाल अजीमाबाद कालोनी पटना व स्थाई पता ग्राम भवानी बीवा जिला नवादा बिहार।
-रवि कुमार पुत्र स्व. मदन प्रसाद निवासी हाल मुज्जवलपुर हाट व स्थाई पता ग्राम बरीथ नालंदा बिहार।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 12 फ़ोन को नष्ट भी किया है। यह घटना दर्शाती है कि, अपराधियों के तार भारत के कई राज्यों में फैले हो सकते है। इस संबंध में की जा रही विवेचना में हर पहलू को गहनता से देखा जा रहा है। अन्य राज्य की पुलिस से जानकारी साझा कर देश के बड़े साइबर गिरोह जो पर्यटन की फर्जी वेबसाइट बना कर देशभर के लोगों को ठग रहे हैं उन सभी के हौसलों को पस्त किया जाएगा।