उत्तराखंड/देहरादून :-उत्तराखंड की वादियां, नज़ारें, धार्मिक स्थल साहित पर्यटन स्थल हमेशा से ही फिल्में इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण माने गए है। हाल ही में कई फिल्मों की शूटिंग भी उत्तराखंड में फिल्माई गई है। खुशख़बरी उत्तराखंड के लिये ये है कि, उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
इस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अनेक बार उत्तराखण्ड को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।