हेड कांस्टेबल पर नशे की हालत में युवक को पीटने का आरोप, निलंबित
एसएसपी ने निलंबित कर सी ओ पसिटी को सौंपी जांच
देहरादून, जिस पर आप आदमी की सुरक्षा का जमा हो वही अगर नशे की हालत में मारपीट पर उतारू हो जाए तो सवाल उठने लाजमी है। ऐसा ही एक मामला बसंत विहार थाना क्षेत्र में सामने आया है। घटना newyear की रात की है।
न्यू ईयर की रात एक पुलिस वाले पर शराब के नशे में युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। मामले का वीडियो निवर्तमान पार्षद अमिता सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया की आरोपी पुलिस कर्मी शेलेंदर को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी को दी गई है।
घटना बसंत विहार थाना क्षेत्र के मोहित नगर के पास की बताई गई है। निवर्तमान बीजेपी पार्षद अमिता सिंह के मुताबिक रविवार रात युवक अपनी गाड़ी से जा रहा था। रास्ते में एक कर खड़ी थी। जिससे उसकी गाड़ी टकरा गई। आरोप है की जिस गाड़ी में टक्कर लगी उस गाड़ी से एक पुलिस वाला उतरा और युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है की पुलिस वाला शराब के नशे में था। अमिता सिंह का कहना है कि वह मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में बसंत विहार थाना पुलिस से जानकारी ली तो उन्होंने घटना की पुष्टि की है और बताया कि जिस पुलिस कर्मी पर आरोप लग रहे हैं वह हेड कांस्टेबल शेलेंद्र है। सीओ पेशी में इसकी तैनाती है। वीडियो में पीड़ित युवक बताता नजर आ रहा है कि किस तरह से हादसा हुआ और उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक कह रहा है कि वह कहता रहा की गाड़ी में जो नुकसान हुआ वह उसकी भरपाई कर देगा। कार को ठीक कर देगा बावजूद पिटाई की जाती रही।हालांकि मामले की पूरी सच्चाई क्या है। ये जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा।