स्वतंत्रता दिवस परेड से पहले रिहर्सल
संवेदनशील इलाकों में चलाया चैकिंग अभियान
देहरादून : इस बार पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल सहित अन्य तैयारियों में पुलिस प्रशासन जुटा है। वीरवार को पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि तैयारियों के बीच सुरक्षा के लिहाज से भी सतर्कता बरती जा रही है। संवेदनशील ईलाको के अलावा भीड़ भाड़ वाले बाजार, होटल,ढ़ाबों में भी चैकिंग अभियान चलाया गया। वीरवार रात को आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन में भी निगरानी बढ़ाई गई। राज्य की सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। आईएमए, एफआरआई, सहित संवेदनशील संस्थानों के आस पास भी चैकिंग अभियान चलाया गया।
तैयारियों का जायज़ा
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया।साथ ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट महानुभावों, अथितिगणो के सम्मिलित होने के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंच व आसपास के क्षेत्र में बैरिकेडिंग व्यवस्था करने और कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों को पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो।