देहरादून, थाना राजपुर को सूचना मिली कि शिव मंदिर के पास एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया है, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बक तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर कुठाल गेट के पास शिव मंदिर से आगे एक युवक अचेत अवस्था मे पड़ा था, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक युवक की पहचान रितिक पोखरियाल पुत्र प्रभु दत्त पोखरियाल निवासी ग्राम थलीसैंण, थाना थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी बार्लोगंज, मसूरी, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। घटना के संबंध में जानकारी करने पर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक देहरादून से मसूरी की ओर जा रहा था तभी शिव मंदिर से आगे पुलिया के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई, जिससे उक्त युवक सड़क पर जा गिरा तथा हेलमेट ना पहने होने के कारण उसके सर पर गंभीर चोटें आई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।