देहरादून, : मुस्लिम युवा संगठन ने धामावाला में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सीएम पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार, एसएसपी और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों का आभार जताया गया। कहा कि उत्तराखंड पुरोला में कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें नाकाम करने का काम किया गया। पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर नवाज कुरैशी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते है। आशा की गई कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक सौहार्द खराब करने वाले लोगो पर पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उत्तराखंड प्रदेश में आपसी भाई चारा ऐसे ही कायम रहेगा। इस अवसर पर मोहम्मद बिलाल, शादाब कुरैशी, जीशान अली, अमान कुरैशी, संजू, परवेज, विशाल, फरमान सहित अन्य मौजूद रहे।