पड़ोसी से रंजीश रखते हुए बच्चे को कमरे में बंद कर मारा
गंभीर हालत में पांच साल का बच्चा आईसीयू में भर्ती
बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी महिला पर मुकदमा
देहरादून 16 जुलाई (नवोदय टाइम्स) : पांच साल के बच्चे को कमरे में बंद करके जान से मारने की नियत से सिल के बट्टे से वार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने पड़ोसी से रंजीश रखते हुए बच्चे के सिर पर सिल के बट्टे से वार किया है। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मां, मकान मालिक के साथ गई तो बच्चा गंभीर हालत में मिला। बच्चा आईसीयू में भर्ती है और आरोपी महिला के खिलाफ नगर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता जगपाल का कहना है कि वह पत्नी व अपने बच्चे गौरव के साथ रीठा मंडी में किराये पर रहते है। मूल रूप से पीलीभीत यूपी के रहने वाले है। वहीं हमारे कमरे के सामने ही हाल ही में आये किरायेदार दानवीर अपनी पत्नी मीना देवी व बच्चों के साथ रहते है। जो मूल रूप से ग्राम बहजोई जिला सम्भल यूपी के रहने वाले है। जिसकी पत्नी मीना देवी जब से यहां आयी है। लड़ाई झगडा करती रहती है। हमारे बच्चों से रंजिश रखती है। बताया कि बीती 16 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे पांच साल का बेटा गौरव बाहर खेल रहा था। पड़ोसी मीना देवी ने पांच साल के बेटे गौरव को जान से मारने की नियत से अपने कमरे में ले गयी। दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट करने लगी। बच्चा चिल्लाया और जोर जोर से रोने लगा। इस दौरान पत्नी राजकुमारी ने मकान मालिक ओमप्रकाश की मदद से गेट तोड़कर जबरदस्ती खोला।
–बेहोशी की हालत में फर्श में पड़ा था बच्चा—
बताया कि पत्नी ने देखा कि बेटा गौरव चित्त बेहोशी की अवस्था में फर्श पर पड़ा था। मीना के हाथ में सील का पत्थर का बट्टा था। जो उनको देखकर एकदम रख दिया। पत्नी ने पड़ोसी व मकान मालिक की मदद से बेटे को दून अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर बेटे की हालत गम्भीर बनी हुई है और आईसीयू में भर्ती है। सिर पर कई गम्भीर चोटें आयी है। डाक्टर ने द्वारा सिर पर कई फेक्चर होने की जानकारी दी है। आरोप है कि मीना देवी ने जान से मारने की नियत से बेटे के साथ मारपीट की है। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप पंत का कहना है कि महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।