घायल महिला की तस्वीर दिखाना भी संभव नहीं।
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है महिला।
देहरादून, घर से मंदिर जा रही महिला पर पालतू दो रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों ने हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। महिला को कुत्तों ने कई जगह से नोच डाला। अब इस मामले में राजपूत थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
राजपुर थाना पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 06/07/2025 को वादी उमंग निर्वाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निर्वाल निवासी 74/1 किशनपुर, जाखन, राजपुर, देहरादून द्वारा राजपुर पर लिखित तहरीर दी गई की उनकी माता जी श्रीमती कौशल्या देवी नियमित रूप से घर के पास बने एक मंदिर में जाया करती थी, आज सुबह 4:00 बजे जब वह मंदिर के लिए निकली तो उनके पड़ोस के घर मे पालतू दो रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों ने उनकी माताजी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई, जिन्हें उपचार हेतु उनके द्वारा दून अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पूर्व में भी उक्त कुत्तों द्वारा कई लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसके संबंध में मोहल्ले वालों द्वारा उसके मालिक को अवगत कराया गया था परंतु उसके द्वारा लगातार इसकी अनदेखी की गई तथा उसकी लापरवाही के कारण ही आज उक्त कुत्तों द्वारा उनकी माताजी पर हमला किया गया। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु०अ०सँ०- 124/25 धारा 291 भा०न्या०सं० के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।