उत्तराखंड/देहरादून: अग्निपथ योजना के विरोध में सचिवालय कूच की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट- हर स्थिति से निपटने के लिए चप्पे चप्पे पर निगरानी
अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में युवक एकत्र होकर परेड ग्राउंड से सचिवालय की तरफ रुख कर सकते है। इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन के पास है। इसके अतिरिक्त भी कई और संगठन विरोध में शामिल होकर पुलिस प्रशासन की मुश्किल बढ़ा सकते है। इन तमाम आशंकाओं के बीच पुलिस प्रशासन किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लेना चाहती। क्योकि, छोटा सा आंदोलन बड़ा रूप अख्तियार कर सकता है। इस बात की आशंका को ध्यान में रखते हुए हर स्थिति को गंभीरता से देखा जा रहा है।
दरअसल, देश भर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। एक तरफ जहां पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ संस्थानों में जाकर पुलिस के अधिकारी संस्थान में जाकर युवाओं को जागरूक करने के प्रयास में जुटे है। शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने भी एक वीडियों जारी कर विरोध कर रहे युवाओं से अपील की है कि, वह शांति व्यवस्था बनाए रक्खें। पुलिस अपील करने के साथ साथ हिदायत भी दे रहे हैं कि, कानून हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।
देहरादून को 10 जोन व 21 सेक्टर में बांटा, पुलिस के अलावा पीएसी भी नियुक्त
अग्निपथ योजना का विरोध में आज सोमवार को अलग अलग संगठनों, राजनीतिक दलों धरना प्रदर्शन कर सकते है। इसके मद्देनजर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए देहरादून को 10 जोन व 21 सेक्टर में बांटा है।
बताया गया है कि, प्रत्येक जोन में संबंधित क्षेत्राधिकारी और सेक्टर में संबंधित थाना प्रभारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सभी जोन व सेक्टर प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्य बाजारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण संस्थानों सहित अन्य जगहों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गश्त पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है। संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और पीएसी को भी नियुक्त किया गया है।
डीएम ने जारी किए ये आदेश– अग्निपथ योजना को लेकर जनपद क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय विपक्षी राजनीतिक दलों, वामपंथी, छात्र, बेरोजगार संगठनों के साथ सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे आदि के मध्य परिलक्षित प्रतिक्रिया एवं नाराजगी के दृष्टिगत देश के विभिन्न राज्यों जनपदों में हिंसक प्रदर्शन/ धरना प्रदर्शन आदि किए जा रहे हैं। उक्त योजना के विरोध में 20 जून 2022 को भारत बंद की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद देहरादून क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा मजिस्ट्रेट एवं सहायकों की तैनाती की गई है।
उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार को क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली, बसंत विहार, डालनवाला, राजपुर, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती आकांक्षा वर्मा को क्षेत्राधिकारी सदर, क्लेमेनटाउन, रायपुर, पटेल नगर, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी को क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एवं रायवाला, उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा को क्षेत्राधिकारी डोईवाला, रानीपोखरी, अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी को क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर सहसपुर से सेलाकुई तक, उप जिलाधिकारी चकराता सौरव असवाल को क्षेत्राधिकारी विकासनगर,चकराता, त्यूणी कालसी तथा उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल को क्षेत्राधिकारी मसूरी कैंट तैनात किया गया है।
उन्होंने तैनात सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने- अपने क्षेत्र अंतर्गत तैनात रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करते रहेंगे तथा भीड़ को इकट्ठा नहीं होने देंगे।