एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने राजपुर थाना क्षेत्र से किए दो गिरफ्तारी
नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार कराने का आरोप
देहरादून : व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से देह व्यापार का धंधा चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को सहयोगी सहित गिरफ्तार किया गया है। नौकरी का झांसा देकर गरीब परिवार की युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता है। इस कार्रवाई में जिन चार पीड़ित युवतियों को मुक्त करवाया गया है वह, झारखंड, दिल्ली और पंजाब की रहने वाली है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सूचना मिली थी। जिसके बाद मसूरी बाईपास रोड धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार का गिरोह बनाकर कार्य करने वाले गिरोह के मुखिया राहुल पाटिल व राहुल कुमार को इनोवा कार सहित अनैतिक व्यापार के आरोप में पीड़ितों को ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इस कार्रवाई के दौरान अलग अलग राज्यों की चार पीड़िता को छुड़ाया गया। जिनके खिलाफ राजपुर थाने में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व आईपीसी के के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
युवतियों को ले जाया जा रहा था मसूरी
पुलिस के मुताबिक पीड़िताओं ने पूछताछ में बताया कि, उनको नौकरी का झांसा दिया गया था। पीड़ितों को मसूरी ले जाया जा रहा था। आरोपी राहुल पूर्व में गिरफ्तारी होने के बाद जेल से बाहर आया और दिल्ली चला गया। दिल्ली में कुछ लोगों के साथ फिर से अनैतिक व्यापार के कार्य करने लगा।
झारखंड, पंजाब व दिल्ली की रहने वाली है पीड़िता-बताया कि, व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अलग अलग राज्यों में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं। व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से युवतियों को लाकर मसूरी सहित अलग अलग जगह ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। आरोपी राहुल पाटिल पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी वाल्मीकि बस्ती गोविंदगढ़ सांवली रोड, स्थाई पता गढ़ी मानिकपुर थाना गढ़ी मानिकपुर तहसील कुंडा जिला प्रतापगढ़ और राहुल कुमार पुत्र रामेश्वर कुमार निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी पोस्ट हरिद्वार, वर्तमान पता हरिपुरम सोसायटी पिट्ठूवाला चंद्रबनी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।