देहरादून : शुक्रवार को विश्व साइकिल दिवस-2022 के अवसर पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटिड ने यातायात पुलिस के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली साइकिल फॉर चेंज चैलेन्ज के तहत आयोजित की गयी ।स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित इस साइकिल रैली में भाग लिये जाने के लिए देहरादून दून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा एक ऑनलाइन पंजीकरण फार्म जारी किया गया था जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों ने अपना नाम अंकित किया था।
साइकिल रैली में देहरादून शहर के पुलिस अधिक्षक, यातायात अक्षय कोंडे एवं मुख्य महाप्रबन्धक (तकनीकी) पदम् कुमार , देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा रलीको हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया।
साइकिल रैली में पूरे उत्साह के साथ देहरादून शहर के लगभग 300 अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागीयों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा साइकिल रैली आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य न केवल आमजन में साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग करना बल्कि यह संदेश भी पहुचाना था की मोटर वाहनों का कम से कम प्रयोग कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर रखा जा सके।
साइकिल रैली में देहरादून शहर के पुलिस अधिक्षक, यातायात एवं मुख्य महाप्रबन्धक (तकनीकी), देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा स्वयं भी प्रतिभाग किया गया तथा यह संदेश दिया गया कि भविष्य में भी एसी रैलीयों का आयोजना समय-समय पर किया जाना चाहिए ताकि जनमानस में साइकिल के प्रयोग को बढावा मिल सके तथा पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया जा सके।
रैली में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, यातायात ने देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के प्रयास की सरहाना की तथा रैली में उपस्थित सभी प्रतिभागीयों के उत्साह को देखते हुए यह आशवासन भी दिया कि भविष्य में किसी भी स्तर पर आयोजित होने वाली साइकिल रैली को यातायात पुलिस द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।
देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत साइकिल रैली 03 जून 2022 को प्रातः 07ः00 बजे परेड ग्राउण्ड से आरम्भ की गयी थी, जिसका मार्ग, परेड ग्राउण्ड से सर्वे चौक – क्रॉस रोड मॉल/नैनी बैकरी चौक – बहल चौक – दिलाराम चौक – सिल्वर सिटी चौक (र्टनिंग पॉइन्ट)- दिलाराम चौक – बहल चौक – क्वालिटी चौक – घण्टाघर – दर्शनलाल चौक – लैन्सडाउन चौक से परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुयी जिसकी दूरी लगभग 07 कि0मी0 थी।
देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार जी ने कहा की देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लोगो को साइकिलिंग के प्रति जागरूक करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के परेड ग्राउंड परियोजना में भी साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है तथा साइकिल रैली जैसे आयोजन भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे।