सहसपुर पुलिस और आरएएफ (रेपिड एक्शन फोर्स) ने संयुक्त रुप से किया पैदल फ्लेग मार्च।
देहरादून, वीरवार को कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण के लिये संवेदनशील स्थानों व मौहल्लों में अजय सिंह श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून , रेपिड एक्शन फोर्स 108 बटालियन जनपद मेरठ के कमाण्डेट धनसिंह बिष्ट, के सकुशल मार्गदर्शन और श रेनु लोहानी पुलिस अधीक्षक ग्राणीण देहरादून , गोपालराम सहायक कमाण्डेट ए/108 बटालियन के पर्यवेक्षण में कोतवाली सहसपुर जनपद देहरादून में ए /108 बटालियन रेपिड एक्शन फोर्स की टीम एवं कोतवाली सहसपुर पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था की बहाली एवं आम जनमानस के मन में भयमुक्त वातावरण बनाये हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में रामपुर, शकंरपुर, खुशहालपुर व जस्सोवाला पर सम्पन हुआ। फ्लैग मार्च निकाले जाने का उद्देश्य कोतवाली सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत में शान्ति व्यवस्था बनाये रखना है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों से भी अपील की गयी कि यदि किसी अवाछंनीय तत्वों द्वारा यदि शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गयी तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी । फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसपुर श्री शंकर सिह बिष्ट, व0उ0नि0 विकास रावत ,उ0नि0 विजय थपलियाल, महिला उपनिरीक्षक मोनिका मनराल, उ0नि0 मुकेश नेगी मय प्रयाप्त पुलिस बल व निरीक्षक श्री संजय कुमार, निरीक्षक श्री ऋषिपाल,निरीक्षक श्री बलविंदर सिंह ए/108 आऱएएफ मेरठ एंव प्रयाप्त फोर्स के साथ उपस्थित रहें ।


