पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र की मौत अन्य तीन घायल
पटेल नगर थाना क्षेत्र के शिमला बाईपास में हुई घटना।
घटमा में तीन घायल, एक कि मौत
तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हुआ फरार।
देहरादून।
डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ जीतू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना पटेल नगर थाना क्षेत्र के शिमला बाईपास पर शनिवार रात हुई। तेज़ रफ्तार कर ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां पर उनका मृत्यु घोषित कर दिया गया । जबकि तीन व्हायला है। इंद्रेश हॉस्पिटल में तमाम छात्र नेता और अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी के साथ नेताओं की भीड़ जुटी।घटना उसे समय हुई जब जितेंद्र सड़क किनारे खड़े थे और एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक चंद्रबनी क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र 2018 में डीएवी कॉलेज के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते थे । मौजूदा समय में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। जानकारी दी गई है कि शनिवार शाम वह सड़क किनारे खड़े थे और तभी एक तेज रफ्तार करना उनका टक्कर मारी। शिमला बाईपास पर ही उनके ऑफिस है। घटना के बाद घायल हालत में उनको इंद्रेश अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उनका मृत्यु घोषित कर दिया ।अस्पताल में मौजूद उनके परिचितों ने बताया कि जितेंद्र की शादी 2022 में हुई थी और उनके एक बच्चा भी है। जितेंद्र अपनी पत्नी से कह कर गए थे कि उनके परिचित के बेटे का बर्थडे है वह बर्थडे में शामिल होने के बाद घर लौटेंगे। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि लौट के बाद दोनों मेले में चलेंगे। मेले में जाने के लिए पत्नी को तैयार होने की बात भी वह कहकर गए थे। करवा चौथ से अगले ही दिन इस बड़ी घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके साथ के सभी छात्र नेता, अलग-अलग संगठनों के जुड़े पदाधिकारी, भाजपा से जुड़े हुए नेता, विधायक गणेश जोशी की बेटी नेहा जोशी सहित कई बड़े नेता भी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं पटेल नगर इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह का कहना है कि
।।
पटेल नगर इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि घटना उसे वक्त हुई जब जितेंद्र अपने एक अन्य साथी के साथ ऑफिस के ही बाहर खड़ी बाइक पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने पहले दो लड़कों को टक्कर मारी और उसके बाद मोटरसाइकिल में बैठे जितेंद्र और उसके साथी को भी चपेट पर ले लिया। घटना से चारों लोग घायल हुए ।जिसमें से जितेंद्र की मौत हो गई है। अन्य घायलों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है । कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक मौके से फरार हो गया गाड़ी के नंबर के आधार पर पता चला है की गाड़ी मैकेनिक के पास खड़ी हुई थी और मैकेनिक का ही लड़का कर चला रहा था । कार चलने वाले की उम्र कम बताई गई है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है बताया गया है कि जिसके नाम गाड़ी है उसके बाद यह कार दो से तीन लोगों को अलग अलग बिक चुकी है।
।।पुलिस के मुताबिक।
आज दिनांक 11/10/2025 को समय करीब 19:45 पर चौकी आईएसबीटी पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहा था जिसने अनियंत्रित होकर कुछ लोगों को टक्कर मारकर घायल किया है।
सूचना मिलने पर तत्काल पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया एक (निसान माइक्रा) गाड़ी रंग सफेद सेंट जूड चौक से करीब 100 मीटर आगे ट्रांसपोर्ट नगर की ओर एक्सीडेंटल अवस्था में खड़ी थी जिसके संबंध में आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी के ड्राइवर द्वारा पैदल चल व खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारकर घायल किया गया है, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भिजवा दिया है। मौके से गाड़ी का ड्राइवर फरार है। गाड़ी को कब्जे पुलिस लिया गया। उक्त घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु होना पाया गया व अन्य घायलों की जानकारी की जा रही है जिनका विभिन्न चिकित्सालय में उपचाराधीन होना बताया ।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक रूप से घटना की जानकारी पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बुड्ढी निवासी मुजम्मिल का है जिसके द्वारा उक्त वाहन में खराबी होने के कारण उसको सेंड जूस चौक के पास वसीम के वर्कशॉप में रखा गया था उक्त वाहन का रिपेयर कार्य चल रहा था उक्त वर्कशॉप में कार्य करने वाले अब्बू नमक व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन कि मेंटेनेंस चेक करने के लिए वर्कशॉप से बाहर गाड़ी निकाली गई व वर्कशॉप वापस आते वक्त वर्कशॉप से करीब 40 मीटर पहले उक्त चालक द्वारा सड़क पर खड़े हुए व चल रहे कुछ व्यक्तियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया, व घबराहट में वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया । उक्त वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए वर्कशॉप के मलिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है व फरार चालक की तलाश करते हुए संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त घटना में जितेंद्र बिष्ट पुत्र बीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी केशव विहार चंद्रबनी,
की मृत्यु हुई है व रितिक राजपूत निवासी चंद्रबनी जो घायल है जिसका वेलवेट चिकित्सालय में उपचार चल रहा है घटनास्थल से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ कर घटना व घायलों की विस्तृत जानकारी की जा रही।


