यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट।
पुलिस ने मौके से मोबाइल कब्जे पर लिए है व्हाट्सएप चेक करने पर अनैतिक देह व्यापार के कार्य के लिए कई व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी मिली। वर्क ऑल इंडिया, बेंगलुरु आदि नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी मिली है। जिसमें लड़कियों की फोटो अलग अलग व्यक्तियों को शेयर की गई थी।
देहरादून/उत्तराखंड/ देहरादून में जिस्मफरोशी का धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।देहरादून पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ किया है। यूनिवर्सिटी रोड स्थित नेगी होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की चार लड़कियों को रेस्क्यू किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार संजू शाही निवासी नेपाल मुख्य आरोपी है। जबकि आकाश गुप्ता निवासी राजस्थान सेक्स रैकेट के मामले में दलाली का काम करता है। वही गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अज़कान निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। होटल मालिक दीपक निवासी नई दिल्ली और दूसरा आरोपी ब्रोकर शोएब फरार है। पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार के तहत कार्रवाई की है।
मौके से आपत्तिजनक सामग्री, नगदी भी बरामद की गई है ।
एसएसपी के मुताबिक आरोपी आकाश गुप्ता ने बताया है कि वह इस होटल में रिसेप्शन का काम करता है। होटल दीपक के भाई ने लीज पर लिया हुआ है। संजू शाही के साथ कमरा नंबर 204 में रहता है । संजू शाही और उसका साथी शोएब अनैतिक व्यापार का काम करते हैं। होटल में कमरा नंबर 204 और 207 किराए पर लिया हुआ है। कमरा नंबर 207 में चार लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे के लिए रखा हुआ है।
ऑनलाइन धंधे के लिए बनाई है वेबसाइड
संजू शाही और शोएब ने एक वेबसाइट भी बना रखी है। जिस पर उन्होंने अपने मोबाइल नंबर दे रखे हैं। जिससे ग्राहक संपर्क कर सके। ग्राहकों को अलग-अलग जगह पर भी लड़कियां सप्लाई की जाती है । ग्राहक होटल में आते हैं उन्हें लड़कियां दिखाकर अलग कमरा दे दिया जाता है। संजय और शोएब व अन्य व्यक्तियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ा हुआ। जिसके माध्यम से लड़कियों की फोटो भेजने के बाद लोकेशन और रकम तय की जाती है ।