उत्तराखंड/देहरादून: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शोहरत पाने के लिए रील बनाने वाले यूट्यूबर अब सतर्क हो जाएं। क्योंकि आपकी एक गलत भारी पड़ सकती है और आपको मुकदमा भी झेलना पड़ सकता है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस संबंध में संबंधित जिलों के कप्तानों को भी निर्देशित किया है। दरअसल इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें यूट्यूबर बिना वजह पुलिस की नकारात्मक छवि भी पेश करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं । खुद गलती करने के बाद पुलिस का वीडियो शूट कर गलत तरीके से पेश कर देते है। उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा चल रही है बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला देश-विदेश से बना हुआ है। पुलिस फोर्स श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में जुड़ा हुआ है उनका स्वागत करते हुए गाइड भी किया जा रहा है। वहीं, हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आए जिसमें यूट्यूब और सोशल मीडिया पर चंद सेकेंड की अपनी रील (social media reel) बनाने के चक्कर में पुलिस की नकारात्मक छवि पेश करने से भी बाज नहीं आए।
चार धाम यात्रा पढ़ाव में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई। वीडियो शूट कर पुलिस की नकारात्मक छवि पेश कर दी। लिहाजा यह मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा । डीजीपी अशोक कुमार ने भी इसका संज्ञान लिया और इसके बाद रुद्रप्रयाग की एसपी विशाखा अशोक बनाने को सख्त निर्देश दिए और कहा कि अगर कोई भी बिना वजह अपनी सुर्खियां पाने के लिए पुलिस की नकारात्मक छवि पेश करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा तक दर्ज किया जाए।
इन दिनों देखने में आ रहा है कि उत्तराखंड के तमाम ऐसे पर्यटक स्थल है और धार्मिक स्थल है जहां पर कुछ लोग मर्यादा को भी पार कर देते हैं। शराब के सेवन से लेकर कई बार हुड़दंग की घटनाएं सामने आती है ।इसको लेकर भी उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मर्यादा चला रही है जिसमें ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो लोग धार्मिक और पर्यटक स्थलों में मर्यादा का ख्याल न करके शराब का सेवन करते हैं। अमर्यादित व्यवहार करते हैं । या फिर हुड़दंग और मारपीट की घटनाओं में शामिल हो जाते हैं । बीते दिनों उत्तराखंड पुलिस ने अभियान चलाया इसमें हजारों की संख्या में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है
