एसएसपी मणिकांत मिश्रा का सख़्त एक्शन — काशीपुर वायरल वीडियो प्रकरण में त्वरित FIR, आरोपी युवक हिरासत में
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 24.12.2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा कश्मीर निवासी युवक बिलाल, जो कि लंबे समय से उत्तराखंड में निवास कर रहे हैं, के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया जाना परिलक्षित हुआ। जांच में यह घटना दिनांक 22.12.2025 की पाई गई।
प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया। वीडियो की संभावित साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटवाने की त्वरित कार्रवाई की गई, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो।
दिनांक 25.12.2025 को पीड़ित युवक बिलाल द्वारा कोतवाली काशीपुर में उपस्थित होकर घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 517/25 अंतर्गत
धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292 एवं 126(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। प्रकरण में निष्पक्ष एवं गहन विवेचना की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। जनपद पुलिस शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें, भड़काऊ अथवा असत्य सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा न करें ।


