संदिग्ध हालात में सिंचाई गूल से मिली पूर्व फौजी और महिला की लाश
प्रेमनगर क्षेत्र स्थित चाय बागान में शव मिले
देहरादून, रविवार को बसंत विहार थाना क्षेत्र के दरू चौका चाय बागान के पास सिचाई गूल में महिला और पुरुष (पूर्व फौजी) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव आधे पानी में डूबे हुए थे। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस भी इस नतीजे तक पहुंचने में नाकाम रही की दोनों की हत्या की गई या किसी हादसे के शिकार हुए। कई घंटों की मशक्कत के बावजूद वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस मौत का कारण स्पष्ट करने की बात कह रही है।
एक-दूसरे से सटे मिले शव, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस
पूर्व फौजी संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना, निवासी अम्बीवाला और हेमलता पत्नी सुनील निवासी पीताम्बरपुर के शव सिंचाई गुल में पानी में डूबे मिले। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व फौजी संदीप सुबह सवेरे हर रोज टहलने निकले थे। जबकि, महिला अलग-अलग घरों में काम करती थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे संदीप मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। वहीं, हेमलता भी हर रोज की तरह घरों में काम करने के लिए निकली थी।
– मोबाइल लोकेशन मिलने पर मिले शव
: संदीप मार्निंगवॉक के बाद घर नहीं लौटे। फोन भी नहीं उठाया। परिजन चिंतित हुए आसपास में तलाश की। संदीप की पत्नी ने अपने पिता को फोन से करके जानकारी दी। काफी तलाशने क पर भी वे नहीं मिले तो दिल्ली के दोस्त रा की मदद से मोबाइल लोकेशन ने निकलवाई गई। लोकेशन दरू चौक के
पास आई। मौके पर जूता और संदीप का मोबाइल पड़ा मिला। कुछ ही दूर सिंचाई गुल में शव आधे डूबे हुए मिले। मौके से एक कार का कुछ टूटा हुआ हिस्सा भी मिला। जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस कई घंटों की तफ्तीश के बाद इस नतीजे में नहीं पहुंच सकी की आखिरकार मौत की असल वजह क्या रही होगी।
दोनों के बीच संपर्क होने की बात से किया इंकार
एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सदर पंकज गैरोला सहित थानाध्यक्ष और एसओजी मौके पर पहुंचे। पता चला कि महिला का पति राजमिस्त्री का काम करता था। जबकि, पूर्व सैनिक संदीप प्रॉपर्टी डीलिंग भी करता था। शुरूआती जांच में पता चला कि दोनों का आपस में कोई संपर्क नहीं था। महिला अपने पास फोन भी नहीं रखती थी।
बरकरार है मौत के रहस्य और सवाल
* किसी वाहन की टक्कर से दोनों की हुई -मौत? किसी ने मारकर शव फेंके सिचाई गुल में? हत्या की तो शरीर में क्यों नहीं है गहरे चोट के निशान? संदीप की ठोड़ी और हेमलता के हाथ में मिली चोटें किसी वाहन ने टक्कर मारी तो एक साथ लिपटे हुए या कैसे गूल में गिर गए? कई अन्य ने आशंकाओं को मिल रहा है बल
आसपास नहीं है सीसीटीवी कैमरे, रहती है आवाजाही
जहां शव मिले है उसके आस पास चाय बागान का बड़ा इलाका है। कई मुख्य मार्गों का रास्ता यहां से होकर गुजरता है। पुलिस के सामने दिक्कत इस बात की भी है कि आस पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। हर रोज बडी संख्या में लोग यहां से होकर गुजरते है और वॉक करने के लिए भी आते है। लेकिन, किसी को भी गुल में पड़े शव घंटों तक कैसे नहीं दिखाई दिए।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि
जो साक्ष्य मिले उस आधार पर तफ्तीश की जा रही है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। सभी। पहलुओं पर जांच जारी है। डॉक्टर के पैनल दोनों शवों का पोस्टमार्टम करेगा। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। –