ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में तीन को फांसी, दो को उम्र कैद की सजा
यूपी से सुपारी किलर बुलाकर ई रिक्शा चालक की कराई गई थी हत्या
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और सहयोगी के साथ मिलकर रची थी साजिश
एडिशनल सेशन जज प्रथम महेश चंद्र कोशिका की कोर्ट ने सुनाया फैसला

देहरादून
ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में कोर्ट ने यूपी के तीन सुपारी किलर को फांसी की सजा सुनाई है। वही दो को उम्र कैद की सजा का फैसला सुनाया गया। इस मामले में महिला को बरी कर दिया गया। मामले की सुनवाई के बाद बीती 8 अगस्त को दोषी करार दे दिया गया था। शुक्रवार को लंबी बहस के बाद कोर्ट ने फांसी और उम्र कैद की सजा का फैसला सुनाया है।
सुपारी किलर अरशद, शाहरुख और रवि सभी निवासी बागपत को फांसी की सजा सुनाई गई है। वही साबिर और रईस को उम्र कैद का फैसला सुनाया गया है मृतक की पत्नी शीबा को संदेह का लाभ मिला और वह दोष मुक्त हो गई
29 नवंबर 2022 को देहरादून के मशहूर पर्यटक स्थल गुच्चूपानी में तेलपुर मेहुवाला के रहने वाले ई रिक्शा चालक मोहसिन का शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। मृतक की पत्नी शीबा सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की गई तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
ई रिक्शा चालक मोहसिन का शव गुपचुप पानी पर्यटक स्थल में लहू लुहान हालात में मिला था जिसकी हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई थी जांच में पता चला था कि तीन युवकों ने मोहसीन का ई-रिक्शा बुक कराया था और वह उसको गुपचुप पानी ले गए थे शुरुआती पड़ताल में मोहसिन और उसकी पत्नी शीबा के बीच विवाद का मामला भी सामने आया था।पड़ताल आगे बड़ी और कुछ संदिग्ध कॉल डिटेल पुलिस के हाथ लगी इन्हीं नंबरों के आधार पर मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा और उसके प्रेमी साबिर अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी इसके बाद तीन सुपारी किलर अरशद व शाहरुख और रवि को गिरफ्तार किया गया था सुपारी किलर को बुलाने वाले रईस खान निवासी बागपत की भी तलाश शुरू की गई थी बाद में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था खुलासा किया गया था की सुपारी किलर को एडवांस में 20 हज़ार दिए गए थे
कॉल डिटेल हुई थी हम साबित
पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच और कॉल डिटेल खांगाली तो 28 नवंबर को एक संदिग्ध नंबर से मोहसिन के मोबाइल पर पांच बार कॉल आई थी यह नंबर अरशद निवासी बागपत यूपी का था जांच के बाद 1 दिसंबर को पुलिस ने अरशद के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया था
घटना से 8 साल पहले हुई थी शादी.
8 साल पहले मोहसिन और शीबा का विवाह हुआ था दोनों के दो बच्चे भी हैं मोहसिन शराब पीने का आदी था जिसके कारण पत्नी शीबा के साथ अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था शीबा का 3 साल पहले अपने पड़ोसी के रहने पड़ोस में रहने वाले साबिर अली के साथ अवैध संबंध बन गए
जिसका पता मोहसिन को लग गया था इसलिए दोनों ने मोहसिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बागपत से सुपारी किलर को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी