ट्रैफिक कंट्रोल रूम से आपके पास आएगी कॉल, दी जाएगी चेतावनी
समय रहते पेंडिंग चालान का भुगतान ना होने पर लाइसेंस निरस्त होगा।
देहरादून : ये खबर हर उस व्यक्ति के लिए है जो कार, बाइक या कोई भी दुसरा वाहन चलता है। क्योंकि
अगर आपने यातायात के नियम का उल्लंघन किया। रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड या अन्य किसी ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के चलते आपका स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद से चालान काटा गया। आपने उस चालान का भुगतान नहीं किया, तो सतर्क हो जाइये। कहीं ऐसा ना हो आपकी इस लापरवाही की वजह से आपका लाइसेंस निरस्त कर दिए जाए। हालांकि, लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई से पहले आपके मोबाइल फोन पर ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आएगा है। आपको हिदायत दी जाएगी। दी जाएगी जानकारी-
कॉल करके बताया जाएगा कि आपने चालान राशि का भुगतान नहीं किया। जल्द भुगतान कर दें। निर्धारित समय तक भुगतान ना करने पर आपका लाइसेंस निरस्त हो सकता है। दरअसल, इन दिनों सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती बरती जा रही है। देहरादून के तमाम चौक चौराहों, फ्लाईओवर और मुख्य मार्गों पर हाईटेक कैमरे लगे है। कैमरे की नजर हर वाहन पर बनी है। जैसे ही कोई भी वाहन चालक रेड लाइट जंप करता है। या ओवर स्पीड वाहन चलता है या फिर अन्य कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता है तो कैमरे में वाहन की तस्वीरें कैद हो जाती है। कैमरा वाहन के नंबर प्लेट को डिटेक्ट कर लेता है। कंट्रोल रूम में बैठ पुलिसकर्मी चालान का मैसेज उस मोबाइल नंबर पर भेजते है। जो मोबाइल नंबर संबंधित वाहन के साथ रजिस्टर्ड है।
तीन सालों में 1.32 लाख चालान पेंडिंग-
देहरादून सिटी में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के हर रोज करीब 200 चालान काट रहे है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2021, 2022 और 2023 में करीब एक लाख 32 हजार चालान के भुगतान लंबित है। वाहन चालक चालान भुगतने में लापरवाही बरत रहे है। अब ऐसे ही लोगों को आगाह करते हुए हिदायत देने के लिए ट्रैफिक पुलिस ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत होते ही। ऐसे वाहन स्वामियों पर फोन आने लगेगा, जिनके वाहनों के चालान का भुगतान नहीं हुआ। बताया जाएगा कि किस समय, किस जगह और किस वाहन का कितने का चालान हुआ था।
—क्या कहते है अधिकारी—
एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया की बीते तीन सालों के लंबित वाहन चालान का डाटा तैयार किया गया है। जल्द कंट्रोल रूम शुरुआत होगी। जिन लोगों ने वाहन के चालान का भुगतान नहीं किया उनको फोन करके हिदायत दी जाएगी। पेंडिंग चालान का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा। समय पर भुगतान ना करने पर रिपोर्ट आरटीओ भेजी जाएगी। जिसके बाद आरटीओ से लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।