उत्तराखंड/देहरादून :- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला
में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
है। कुमाऊं में विगत 24 घंटे में ताबड़तोड़ दबिश
दी गई। एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए देहरादून
लाया गया। रात भर चली गहन पूछताछ और साक्ष्य की कड़ी जोड़ने में लगी
एसडीएफ की टीम। टीम को मिली सफलता
। दीपक शर्मा और आरक्षी अंब्रिश गोस्वामी गिरफ्तार
।
परीक्षा लीक से जुटाए 35.89 लाख बरामद
। अब तक की कार्यवाही में पेपर लीक मामले में 1.20 करोड़ कैश/इन्वेस्टमेंट का हो चुका खुलासा
।
दरअसल, परीक्षा में धांधली की शिकायत छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की थी। इसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे । एसटीएफ ने इस मामले की जांच शुरू की तो एक के बाद एक बड़े खुलासे होते चले गए ।सबसे पहले एसटीएफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें आयोग का पूर्व कर्मचारी भी शामिल था इसके बाद कड़ी को आगे जोड़ा तो गिरोह के तार लखनऊ तक जा जुड़े। एसटीएफ की कार्रवाई जारी रही और अन्य गिरफ्तारियां की गई । इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बताया गया है कि बड़े ही सुनियोजित तरीके से यूके एसएससी की परीक्षा का पेपर लीक गया गया और लाखों की कमाई की गई । अलग-अलग जगह दबिश देकर एसटीएफ अभी तक एक करोड़ से ज्यादा की रकम भी बरामद कर चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में अन्य नए खुलासे हो सकते हैं और कई और गिरफ्तारियां भी संभव है।