डीजीपी ने माना बदमाशों में दून पुलिस का नहीं रहा खौफ,एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर कसे पेंच,हाल में हुई राजधानी में लगातार हत्या, लूट व अन्य अपराधिक वारदातें
उत्तराखंड/ देहरादून : देहरादून में शहर हो या ग्रामीण इलाके, सभी जगह बदमाशों का बोलबाला है। डीजीपी अशोक कुमार ने बढ़ती वारदातों पर नाराजगी जताई और देहरादून पुलिस की जमकर क्लास लगते हुए पेंच कैसे है।
अपराधियों में दून पुलिस का खौफ नहीं रहा है। कुछ कमियां है जिनको दूर करने की जरूरत है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का डर होना जरूरी है। व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि बाहर का अपराधी आ ना सके। अगर आ जाता है तो वह बच कर ना जा सके। ये बात ये बात डीजीपी ने सोमवार को खुद देहरादून एसएसपी कार्यालय पहुंच कर मीटिंग के दौरान कही।
हाल के दिनों में शहर से लेकर देहात तक कई आपराधिक वारदातों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। चोरी, नकबजनी की नहीं बल्कि, लूट और हत्याओं की वारदातों ने पुलिस को होश उड़ा दिए। बेखौफ बदमाश एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है और पुलिस का इकबाल कम होता नजर आ रहा है। ये ही वजह है कि डीजीपी अशोक कुमार ने सोमवार को देहरादून कप्तान ऑफिस में मीटिंग बुलाई। जिसमें एसपी,सीओ के अलावा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। कानून व्यवस्था लेकर चर्चा की और अपराधियों पर सख्ती बरतने पर जोर दिया गया।
डीजीपी बोले , इन मुद्दों पर भी सख्ती से काम करने की जरूरत है।
-पिछले पांच सालों में गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए संपत्ति जब्त करने का एक्शन
-ड्रग्स पर भी शिकंजा कसने की जरूरत, क्योंकि छोटे अपराध में नशे के आदि व्यक्तियों की भूमिका मिलती है।
-धरना प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर सिर्फ मुकदमा दर्ज कर औपचारिकता ना निभाएं बल्कि, समन, वारंट भी जारी कर कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। डीजीपी ने कहा कि खाली मुकदमा दर्ज करने से काम नहीं चलेगा। जहां निर्धारित जगह है वहीं, धरना प्रदर्शन करना चाहिए।
– शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था पर भी कहा गया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। ट्रैफिक डायवर्ट करना जरूरी हो तो पहले से ही मीडिया में प्रसारित करें।
कुछ बड़ी आपराधिक घटनाएं-
-राजपुर, पटेलनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में फायरिंग की घटनाएं। ट्यूशन से लौट रही छात्रा पर फायरिंग का भी मामला शामिल
-पर्यटक क्षेत्र गुच्चु पानी में सुपारी किलर ने ई-रिक्शा चालक की हत्या की
-रेसकोर्स में अधिवक्ता को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया
-हाल में इनामुल्लाह बिल्डिंग में दून दरबार के सामने विपिन रावत की हत्या
-अंकिता हत्याकांड के मामले में सुरक्षा घेरा तोड़ कर प्रदर्शनकारी सीएम आवास तक पहुंचे थे।