ग्राफिक के जरिए समझ सकते हैं अगले कुछ दिनों का मौसम का मिजाज
उत्तराखंड /देहरादून =राज्य में मौसम के मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है और सतर्क रहने की सलाह दी गई है .
पहाड़ के कई इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है देहरादून सहित कई इलाकों में लगातार बारिश की भी संभावना बनी रहेगी जैसा कि आप देख रहे हैं कि बीते 2 दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी देहरादून में भी सुबह से बारिश का सिलसिला बना हुआ है वहीं इस सब के बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए जो अलर्ट जारी किया है उसमें येलो और ऑरेंज अलर्ट होने की बात कही गई है । बारिश तेज हवाएं झक्कड़ बर्फबारी ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है। खासतौर से पहाड़ी इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बता दें कि इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है बड़े पैमाने पर श्रद्धालु देश के अलग-अलग राज्य से उत्तराखंड की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं बदलते मौसम के मिजाज के बीच शासन प्रशासन ने भी कमर कसी हुई है लगातार लोगों को मौसम के प्रति जागरूक और सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं