उत्तराखंड/देहरादून……कुंजाग्रांट मदरसा हिफजुल कुरान में पहुंचे वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स जिन्होंने मदरसों में दी जा रही शिक्षा को लेकर बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा के प्रति वचनबद्ध है , वक्फ बोर्ड में पंजीकृत मदरसों को मॉडर्न किया जा रहा है जिसमे बच्चों को स्मार्ट क्लास व आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ टैबलेट व कंप्यूटर भी मुहैया कराए जाएंगे।
इसी सिलसिले में उत्तराखंड के चार जिलों में चार मदरसों को आधुनिक शिक्षा की शुरुआत वक्फ बोर्ड के द्वारा की जा रही है इसी क्रम में वक्फ बोर्ड में पंजीकृत मदरसा हिफजुल कुरआन कुंजाग्रांट की कमेटी द्वारा ख़ुद को मॉडर्न मदरसा मे शामिल करने का प्रस्ताव रखा जिसे वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड के अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और द्वितीय चरण में लेने की बात कहीं गई ।
इसी प्रकार वक्फ बोर्ड में पंजीकृत सभी मदरसों को चरणबद्ध तरीक़े से मॉडर्न मदरसा शिक्षा से जोड़ा जाएगा ।शम्स ने कहा के मुस्लिम समाज जिस प्रकार शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखा रहा है इस बात को देखते हुए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की मुस्लिम समाज में ये शिक्षा क्रांति की शुरुआत लग रही है अब बेटियाँ जहालत की बेड़ियों को तोड़ने के लिए तैयार है और मॉं बाप अपने बच्चों को खुला आसमान देने का मन बना चुके हैं ।
शादाब शम्स ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री घन सिंह रावत का द्वारा शिक्षा की इस मुहीम मे ईमानदार साथ के लिए आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री मोदी के एक हाथ में कुरान और दुसरे हाथ मे लैपटॉप के वादे को देवभूमि उत्तराखण्ड से पूर्ण करने की बात कही है ।
कार्यकर्म में उपस्थित रहे
मुहम्मद आरिफ पूर्व जिला अध्यक्ष व भाजपा नेता खालिद मंसूरी जिला पंचायत सदस्य पूजा रावत उस्मान मुफ्ती अहसान कारी इरफान कारी सहजाद दिलसाद मोलवी रिहान व कारी अब्दुल खालिद व भारी संख्या में मुस्लिम महिलाए व पुरुष उपस्थित रहे